शराब दुकान में लूटकांड : अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शराब दुकान में लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कालाहांडी जिले में डकैती हुई थी। मामले में पुलिस ने आठ अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 6 आरोपी रांची और दो आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले से सटे धर्मगढ़ के देशी शराब दुकान में डकैती हुई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 3.51 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी तमंचे और धारदार हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल लूटपाट में किया गया था। पुलिस शुरुआत में लूट की रकम केवल 10 लाख रुपये आंक रही थी, लेकिन जब गहराई से जांच की गई तो डकैतों के पास से कुल 3 करोड़ 51 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

इसमें से धर्मगढ़ दारू भट्टी से लूटे गए 10 लाख की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन बाकी 3 करोड़ 41 लाख रुपये कहां से आए, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। कालाहांडी के एसपी अभिलाष ने बताया कि डकैती की साजिश का मास्टरमाइंड शराब दुकान का कर्मचारी अनुज कुमार है, जिसे 6 महीने पहले दुकान से निकाल दिया गया था। अनुज रांची के चांदहो थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे पता था कि धर्मगढ़ क्षेत्र की 9 शराब दुकानों की कमाई यहां जमा की जाती है। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर लूटकांड की साजिश रची।

ऐसे पकड़े गए डकैत

पहले दो डकैतों को धर्मगढ़ स्थित गोल चौक (छत्तीसगढ़ के तरफ से उड़ीसा में प्रवेश करते समय पहला चौक) के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया।

हाईजैक कर भागे थे रांची

जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को थाना लाने की कोशिश की, उसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने धर्मगढ़ से एक बोलेरो हाईजैक कर लिया और फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन तब तक वे रांची पहुंच चुके थे। कालाहांडी एसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने रांची से छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में हुसैन खान, जसीम खान, सलीम अंसारी, पिंटू और अलीम कुमार शामिल हैं, जबकि दो अन्य के नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पुलिस इस डकैती को अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा मामला मान रही है और इसके मास्टरमाइंड का सुराग जुटाने में लगी है। इस मामले के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई राज्यों की पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

गार्ड को गोली मारकर 78 लाख लूट, शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने पहुंची टीम पर हमला

Related Articles

Back to top button