लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे – ऐसे आया पकड में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)फिंगेश्वर :-थाना फिंगेश्वर की सक्रियता व मामला लूट जैसे गंभीर अपराध होने से मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए आरोपी को 03 दिवस के अंदर पकड़ कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया |कुछ दिन पहले पीड़िता की गर्दन पर धारदार हथियार टीकाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर घर की अलमारी में रखे नकदी रकम 72000 रुपिए एवं 1 नग मोबाइल को नकाबपोश व्यक्ति द्वारा लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था |

मामलें की गंभीरता को देखते हुऐ जिला गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में  विशेष टीम गठित कर मामला लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के सम्बंध में निर्देशित किया गया था।

ऐसे आया पकड़ में

त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम गठित कर प्रार्थिया के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर तथा टेक्निकल इनपुट में प्राप्त साक्ष्य हुलिया के आधार पर संदेही मनोज श्रीवास पिता राममनोहर श्रीवास उम्र 44 वर्ष साकिन फिंगेश्वर को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लोहे का धारदार हथियार जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया

उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्रधान आरक्षक अंगद राव , जय प्रकाश मिश्रा, चूड़ामणि देवता, आरक्षक – कृतेश प्रजापति, लक्ष्मीकांत साहू, सुशील पाठक, हरीश साहू, रवि सिन्हा,यादराम ध्रुव, महिला आरक्षक कामिनी साहू, साइबर सेल प्रधान आरक्षक सतीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन