लिफ्ट लेने के बहाने लूटपाट: चाकू दिखाकर फिल्मी अंदाज में धमकाया, बाइक और हजारों रुपए लूटे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लिफ्ट लेने के बहाने लूट का एक मामला सामने आया है। बदमाश ने पहले बाइक रुकवाई और फिर फिल्मी अंदाज में चालक की कमर पर चाकू टिकाकर उसे धमकाया। आरोपी ने बाइक और हजारों रुपए लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुर क्षेत्र के देवरानी-जेठानी नाले के पास पुरुर निवासी जितेंद्र साहू से 9000 और उसकी बाइक लूट ली गई। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित किराने का सामान खरीदने पुरुर से गुरुर जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने पुरूर चौक से बाइक में लिफ्ट ली और बोहारडीही स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास उतर गया। जब वह पेट्रोल भरवा रहा था, तभी वह दोबारा उसके पास आया और बातचीत करने लगा। कुछ देर बाद उसने फिर से लिफ्ट मांगी। जिस पर पीड़ित ने उसे अपनी बाइक पर ले जाने के लिए राजी हो गया।
सुनसान इलाका देखकर रुकवाई बाइक
इस दौरान देवरानी-जेठानी पुल के पास सुनसान इलाका देखकर आरोपी ने बाइक रुकवाई और धमकाते हुए चाकू निकाल लिया। आरोपी ने चालक की कमर पर चाकू रखते हुए फिल्मी अंदाज में उसे धमकाया कि तेरे पास जो कुछ भी है वो मुझे दे दे, वरना पेट में चाकू मार दूंगा। पहले तो बाइक सवार को मजाक लगा लेकिन जब लुटेरा उसे झूमाझटकी करने लगा तो वह डर गया और उसने अपनी बाइक और 9 हजार रुपये दे दिए।
घटना के बाद पीड़ित ने गुरुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
लिफ्ट मांगने के बहाने सड़क पर लूट की कोशिश, पीड़ित की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से पकड़े गए आरोपी