नशे में धुत युवतियों का हंगामा, बीच सड़क में दो युवतियों ने कर दिया ये कांड, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नशे में धुत दो युवतियों ने बीच सड़क में जमकर हंगामा मचाया। ये युवतियां नशे में इतनी धुत थीं कि ठीक से चलते भी नहीं बन रहा था और वो चलते-चलते लड़खड़ाते हुए गिर रही थीं। दोनों के हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पूरा मामला सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को गांधीनगर क्षेत्र के साईं मंदिर तिराहे के पास दो युवतियों में दोनों लड़कियों में पहले आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई। लड़कियों के इस ड्रामे का लोगों ने वीडियो बना लिया। मारपीट के दौरान अंबिकापुर-बनारस हाईवे गाड़ियों की आवाजाही जारी थी। इस दौरान युवतियों ने दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियां भी गिरा दीं।
मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों को सखी सेंटर पहुंचाया। हालांकि दोनों इतने नशे में थी कि कुछ भी ठीक से बता नहीं पा रही थीं। पुलिस ने युवतियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने हालात को देखते हुए लोगों लड़कियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
Video-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
यह खबर भी जरूर पढ़े
रायपुर में दो युवतियों के बीच ढिशूम ढिशूम: बीच सड़क में जमकर हंगामा, देखिए वीडियो