INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE : रायपुर के स्टेडियम में सचिन, युवराज, संगकारा जैसे क्रिकेट के दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, संगकारा, इयान मॉर्गन, जोक कालिस, जॉन्टी रोड्स, शेन वाटसन, युवराज सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे दिग्गजों को खेलते देखने जबरदस्त उत्साह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च को आयोजित होने वाले ‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्दीप, एडीएम देवेंद्र पटेल, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, कार्यपालन अभियंता प्रभास सक्सेना, आरटीओ आशीष देवांगन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रेमियों को देखने मिलेंगे दिग्गज खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, संगकारा, इयान मॉर्गन, जोक कालिस, जॉन्टी रोड्स, शेन वाटसन, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन दिग्गजों के खेल को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
West Indies Masters और Sri Lanka Masters की टीम आज 7 मार्च को रायपुर पहुंचेगी वहीं India Masters और England Masters की टीम कल 6 मार्च को रायपुर पहुंच चुकी है।
पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट लाइट और मैदान में मौजूद अन्य उपकरण एवं सुविधाओं की स्थिति सही करने के निर्देश भी दिए ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान
खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए समुचित मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर ने पार्किंग क्षेत्र में भी हेल्थ स्टॉल और एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
T20 World Cup : प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली, मैच के बाद T20 से लिया संन्यास कहा