गरियाबंद पुलिस द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी कदम, गरियाबंद में वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धिरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में लितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक नोडल यातायात एवं यातायात टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा माह 01.01.2026 से 31.01.2026 तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासकीय/गैर शासकीय वाहन चालको का नेत्र परीक्षण जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की टीम द्वारा चालको का निःशुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता की जाँच कर यह सुनिश्चित करना है कि वे सुरक्षित रूप से वाहन संचालन करने में सक्षम हो साथ ही दोष, रंग पहचान में समस्या, आँखों की कमजोरी एवं अन्य नेत्र रोगों की समय पर पहचान कर उचित उपचार व परामर्श प्रदान किया जाता था।
नियमित नेत्र परीक्षण से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में कमी आती है, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा मिलता है तथा चालकों के स्वयं के जीवन एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह शिविर चालकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मेडिकल टीम एवं यातायात पुलिस की विषेष भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











