साहू समाज ने की राजिम माता कारीडोर सहित दर्शनार्थियों के लिए इन मूलभूत सुविधाओं की मांग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम में आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के उपस्थिति में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू तथा राजिम भक्तिन्न माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने राजिम माता कारीडोर बनाने की मांग की है । साथ ही रायपुर राजधानी क्षेत्र में पूर्वार्ति सरकार के द्वारा जो साहू समाज को 5 एकड़ जमीन सेवा कार्य के लिए दिया गया है उसके भू भाटक को कम करके टोकन दर पर उपलब्ध कराने की मांग की गई ।
राजिम माता कारीडोर की मांग पुरानी है
राजिम नगर छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी सांस्कृतिक आध्यात्मिक नगर है । यह तीन नदियों के संगम पर स्थित छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में जाना जाता है । पूरे भारत में राजिम नगर की ख्याति है । इसके अलावा यह नगर साहू समाज की आराध्य देवी राजिम माता के नाम से भी ख्याति प्राप्त है । जहां पर प्रतिवर्ष त्रिवेणी संगम के पावन तट पर राजिम भक्तिन्न माता की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है ।
जिस प्रकार सतनामी समाज के लिए गिरौद पूरी धाम का महत्त्व है । जिस प्रकार आदिवासी भाई बहनों के लिए सोनाखान का महत्व है । जिस प्रकार हमारे कबीर पंथियों के लिए दामाखेड़ा का महत्व है । उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लिए राजिम का महत्व है । इसलिए राजिम नगर की भव्यता और उसकी सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व पूरी दुनिया में हो तथा आने वाली पीढ़ी को इसका गौरव हो इसके लिए राजिम नगर का विकाश होना बहुत जरूरी है ।
READ MORE NEWS : भक्त माता राजिम जयंती के सफल आयोजन के लिए साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष
दर्शनार्थियों के लिए हो मूलभूत सुविधा
7 जनवरी को राजिम भक्तिन्न माता जयंती के अवसर पर राजिम माता कारीडोर की मांग करके साहू समाज इस धरोहर को पूरी दुनिया के सामने लाना चाहता है । साहू समाज की मांग है कि इस कारीडोर के माध्यम से राजिम नगर का सौंदरीकरण हो। सड़क के दोनो किनारे छत्तीसगढ़ के सभी महापुरुष तथा समाज सुधारक मनीषियों की मूर्ति स्थापित हो । यात्री निवास तथा संत निवास हो। दर्शनार्थियों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, जलपान केंद्र पार्किंग आदि की व्यवस्था हो साथ ही राजिम माता की जीवनी से संबंधित संग्रहालय हो जिसमे चल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोक जागरण का कार्य हो ।
भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव 2024 का कार्यक्रम देखने क्लिक करें
राजिम माता का संदेश लोगो तक पहुंच सके
राजिम माता के 10 संदेश लोगो तक पहुंच सके यथा छुआ-छूत की पटाई खाई । मानव मानव भाई भाई । दुल्हन ही दहेज है न कोई दहेज ले ओर न कोई दहेज दे। जहर मुक्त खेती और नशामुक्त समाज का निर्माण हो । विधवा वा दिब्यांग भाई बहनों को समाज में उचित इस्थान दे । विधवा विवाह को आगे बढ़ाए । आदर्श समाज के लिए आदर्श विवाह अपनाए खर्चीली शादी बंद हो आदि समसामयिक विषयों को आगे बढ़ाए ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा की राजिम माता कारीडोर की निर्माण से छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता को संरक्षित करके आगे पीढ़ी तक ले जाने में सहायक होगा । आशा है प्रदेश की लोकप्रिय सरकार इस मांग को पूरा कर जन भावनाओं का सम्मान करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम भक्तिन जयंती में शामिल हुए सीएम साय : 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान पर कही ये बात…