साहू समाज का दीपावली मिलन कार्यक्रम का सम्पन्न
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र के तत्वावधान में साहू समाज द्वारा निर्मित भक्त माता राजिम मंदिर परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भक्त माता राजिम मंदिर में समाज प्रमुख द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद खोलीपारा स्कूल के बच्चों द्वारा सुआ नृत्य एवं राउत नाचा का शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित तहसील साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज की गौरवशाली परंपरा रही है। साहू समाज की परंपरा अन्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नवापारा अध्यक्ष रमेश साहू, रतिराम साहू, मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, भाजपा नेता किशोर देवांगन, सहित अनेक प्रमुख अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष छन्नूलाल साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, एल्डरमेंन रामा यादव, पार्षदगण मयाराम साहू, अजय साहू, अर्जुन लोकिन साहू, ओम कुमारी-संजय साहू, रवि साहू, पूर्व पार्षद रुपेंद्र चंद्राकर, फागूराम देवांगन, संयुक्त सचिव डॉ. लीलाराम साहू, प्रेमलाल साहू, मंदिर समिति के रविशंकर साहू, लाकेश साहू, उपाध्यक्ष धनमती साहू, ललिता बाई साहू, हेमिन साहू, भागीरथी साहू, दीपक साहू, कन्हैया-फेकनू साहू, आलोक साहू, ठाकुरराम साहू, गज्जू साहू, लखन, कैलाश साहू, डाहरुराम, गोपाल राम, रज्जू साहू गुरुजी, रामकुमार हिरवानी, सुखराम साहू, संतोष साहू, सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु सहित अन्य समाज प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी समाज प्रमुखों का श्रीफल एवं तिलक वंदन कर सम्मानित किया गया तथा स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुई। मंच का संचालन गैंदलाल साहू (गुरुजी) द्वारा किया गया।