गरियाबंद में पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया, अब इस जिले में रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर की फायरिंग, गांव में तनाव का माहौल, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर रेत माफियाओं द्वारा फायरिंग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में 2 युवक घायल हो गए हैं। फायरिंग में गोली एक युवक के सिर को छूते हुए निकल गई। घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला राजनांदगांव जिले के मोहड़ गांव का है।

माफिया ने किया चार से पांच राउंड फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहड़ गांव में अवैध रेत खनन चल रहा था, जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। इसी बीच बुधवार की रात ग्रामीण रेत चोरों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे। जेसीबी और डंपर से रेत निकाली जा रही थी। इसका विरोध करने पर रेत माफियाओं ने लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने देसी कट्टे से चार से पांच राउंड फायरिंग की। फायरिंग में गोली रोशन मंडावी के सिर को छूते हुए निकल गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

खनिज विभाग पर संरक्षण देने का आरोप

घटना के बाद शूटर और उसके गुर्गे वहां से भाग निकले। जबकि जेसीबी और डंपर चालकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को गांव में घुसने नहीं दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत चोरी को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है। कुछ लोग रात के अंधेरे में लगातार रेत का खनन और परिवहन कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पीछे एक स्थानीय पार्षद और खनिज विभाग का हाथ है।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मांग थी कि गोली चलाने वाले को यहां लाया जाए। रेत निकालने वाले और उन लड़कों को गांव में लाने की मांग पर गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। बताया गया कि जिस युवक को गोली मारी गई, उसकी मां पुलिस जीप के सामने सो गई। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय से पुलिस बल भेजा गया।

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के अनुसार घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। खनिज विभाग और प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस की समझाइश के बाद लोग शांत हुए।

वीडियो 

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंगः कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट, रेत माफिया ने की हवाई फायरिंग

Related Articles

Back to top button