सरपंच ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाया जन्मदिन, आत्मिक शांति यहीं मिलती है – सतीश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)राजिम :- जन्मदिन पर आज जहां धूमधड़ाके और पार्टी के बिना बात नही बनती ऐसे मे आज भी कई युवा हैं, जो आधुनिकता की चकाचौंध से दूर रहकर बड़ी सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। ऐसे ही हमारे राजिम क्षेत्र के युवा सरपंच सतीश यादव ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर धूमधड़ाका के साथ पार्टी करने के बजाय दीन-दुखियों की सेवा को प्राथमिकता दी है। इन्होंने अपना जन्मदिन अपने उस परिवार के साथ मनाया, जो इनके न होकर भी इनके अपने है।
पोखरा के युवा सरपंच सतीश यादव अपने जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह सियान सेवा सदन भिलाई गरियाबंद के वृद्धाश्रम पहुंच कर आश्रम में रह रहे बुजुर्गो के साथ अपना जन्मदिन मनाया। ताकि उन्हें भी महसूस होने वाला अकेलापन कम हो सके। वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाते हुए सतीश ने वृद्धजनो को गुलाल लगा आरती उतारी और केक काट कर उनका मुंह मीठा करवा कर सभी बुजुर्गो से आशिर्वाद लिया। इसके बाद वहाँ फल, मिठाई वितरण कर उन्हे भरपेट स्वादिष्ट भोजन करवाया ।
खुशियां वंचित वर्ग के साथ बांटें
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महंगे होटलों और रिसोर्ट में जन्मदिन मना कर वो आत्मिक शांति नहीं मिलती जो बेसहारा और बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान देखने से मिलती है। उनका प्रयास यही रहता है कि वे खुशियां वंचित वर्ग के साथ बांटें जिससे भले ही कुछ देर के लिए ही सही उन्हें भी खुशी मिलेगी और वे दिल से दुआएं भी देंगे।
सियान सेवा सदन के बाद सरपंच सतीश ने ग्राम दुधकईया में ग्राम वासियो के संग हनुमान चालीसा का पाठ किया। पश्चात अपने गृह ग्राम पोखरा के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर मे रामचरित मानस ( रामायण ) के आयोजन में सम्मिलित हुये । इस अवसर पर परिवार जनों के साथ साथ ग्रामीणों ने दीपक जलाकर आरती उतारकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना हनुमान जी से की ।
उनके इस सराहनीय पहल की क्षेत्र में चर्चा रही। साथ ही उनके इस अच्छे पहल के लिए सराहना भी मिली। मित्रों , शुभचिन्तकों द्वारा बधाई संदेश मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हे मिलता रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA