सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन फिंगेश्वर मे 19 जनवरी को, यहाँ करें संपर्क

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फिंगेश्वर नगर पंचायत के सतनामी समाज द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विवाह योग्य युवक युवती अपना पंजीयन करवा कर इस सम्मेलन में भाग ले सकते है। कार्यक्रम का आयोजन फिंगेश्वर के हाई स्कूल मैदान में 19 जनवरी दिन रविवार को किया जाएगा।
समाज के पूर्व अध्यक्ष राज ऋषि टंडन ने बताया कि सतनामी समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मलेन रखा गया है। जिसका उद्देश्य विवाह योग्य युवक युवती है एक दूसरे को पसंद कर परिजनों से बात कर शादी कर सकें। इसके लिए फिंगेश्वर सतनामी समाज द्वारा एक मंच तैयार किया गया है जिसमें दोनों पक्ष युवक और युवती द्वारा पंजीयन करा कर एक दूसरे का परिचय दे सकते है।
यह कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान में 19 जनवरी दिन रविवार को होने जा रहा है जिसमें पंजीयन करवा कर 200 रुपय शुल्क जमा कर इस सम्मेलन में भाग ले सकते है। पंजीयन कराने वाले को दो फोटो के साथ उपस्थित होगा होगा। पंजीयन करने श्याम सुन्दर बंजारे 8827097953, दूजलाल बंजारे 7415223133, खिलावान सोनवानी 7400568850, भागचंद चतुर्वेदी 7955857954, संतोष डहरिया 9229911655, कुमार मांडले 9759932201 के मोबाइल में संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6