दिल्ली से होता था छत्तीसगढ़ में सट्टे का संचालन: पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- Satta Matka King रायपुर का एक युवक दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे (Online Satta) का संचालन कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 3 लैपटॉप, एटीएम कार्ड्स, कई बैंकों के पासबुक और एक लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया है। यह पूरी कार्रवाई बिलासपुर पुलिस और पुलिस की एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने मिलकर की है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ऑनलाइन महादेव (Online Mahadeva App) व अन्ना रेड्डी सट्टे एप (Anna reddy satta aap) पर लगातार नजर रख रही है।

Sridevi Satta Result इसी दौरान पता चला कि वाट्सएप नंबर से शहर में सट्टा (Satta Matka King) खिलाया जा रहा है। जिसके बाद तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक और उनकी टीम ने जांच की तो पता चला कि नंबर दिल्ली के उत्तम नगर में सक्रिय है। टीम ने दिल्ली में दबिश देकर रमेश सिंह (23) निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली को पकड़ लिया। उससे पूछताछ में रायपुर के स्वर्णभूमि कॉलोनी निवासी मुख्य सरगना सनी पृथ्वानी (39) के बारे में जानकारी दी, जो इस पूरे ब्रांच का मास्टरमाइंड था। इस दौरान वह दिल्ली से मुंबई भाग गया था, जिस पर पुलिस उसका पीछा कर रही थी। लेकिन, वह मुंबई से भागकर रायपुर आ गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके चार कर्मचारियों को भी दबोच लिया। इस कार्रवाई में सीएसपी व IPS संदीप कुमार पटेल, एसआई संजय बरेठ, आरक्षक संदीप शर्मा, सरफराज खान, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।
20 लाख से ज्यादा किए गए होल्ड

Satta-Matka(Satta Matka King) जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले पुलिस को कई बैंक अकाउंट मिले हैं, जिसमें पैसों का लेनदेन होता है। पुलिस ने उन्हें होल्ड करवा दिया है। यह रकम 20 लाख से अधिक की हो सकती है। इस अवैध कारोबार के सरगना अपने नाम से कभी ब्रांच नहीं डालते थे, वे एक मैनेजर रखते और उसे ही इंचार्ज बना देते हैं। ऐसे सभी ब्रांचों की जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस ने केस में रायपुर के सनी पृथ्वानी पिता हरिराम पृथ्वानी (39), जशपुर निवासी विनय भगत पिता बिखनाथ (30), नई दिल्ली बराड़ी निवासी रमेश सिंह पिता सतीश सिंह (23), जशपुर जिले के खुटगांव निवासी मनेश्वर भगत पिता रामप्रसाद भगत (24) और बिहार के रोहतास जिले के भानस निवासी मोंटू रवानी पिता गौरी रवानी (35) को गिरफ्तार किया है। madhuri satta result

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film