डूबते बालक की जान बचाने तालाब में कूदे और दो बच्चें : फिर हुआ ये… पढ़िए पूरी खबर
डगनिया रामपुर के रहने वाले तीनों बच्चे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) चंपारण :- 9 साल के बालक को तालाब में डूबते देख दो बच्चे ने साहस दिखाया और खुद की परवाह नहीं करते हुए बचाने कूद गए और बालक की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार डगनिया रामपुर के रहने वाला पुष्पेंद्र साहू पिता उत्तम उम्र 9 वर्ष 7 मार्च को दोपहर 1.30 बजे गांव के नवा तालाब में नहाने गया था। तभी बालक नहाते -नहाते ज्यादा गहराई में चला गया और डूबने लगा। बालक को डूबते देख प्रेमचंद साहू पिता सुखदेव और लोकेश साहू पिता सुखनंदन साहू अपनी जान की परवाह किए बिना ही पानी मे कूद गए और पुष्पेंद्र की जान बचा ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्वजन तालाब की ओर दौड़ पड़े और बच्चो को शाबासी दी।
बताया जा रहा है कि साहसी बच्चा प्रेमचंद साहू 9 वर्ष शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर कक्षा तीसरी और दूसरा बच्चा लोकेश साहू 13 वर्ष शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाम्पाझर कक्षा सातवीं में पढ़ाई करता है। बच्चो की बहादुरी का स्कूल के शिक्षको ने दूसरे बच्चों को जानकारी दी साथ ही ऐसे हालात में मदद करने प्रेरित किया। शिक्षक प्रभारी प्रधानपाठक लीलाधर साहू ,राहुल टाटिया,नोहर लाल रात्रे राजेश यादव ने घर पहुँचकर बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। शिक्षको ने बताया कि आखिरी के खेल कालखंड में शिक्षकों द्वारा सभी नौनिहालों को महापुरुषों की जीवन गाथाएँ भी सुनाई जाती हैं ये शायद इसी का प्रभाव है ।
बच्चों के इस साहस को देखते हुए सरपंच श्रीमती पूर्णवासी चंद्राकर ग्रामवासी चोवाराम ध्रुव, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र ध्रुव,चिन्ता राम पटेल,विनोद साहू एवं ग्रामवासी वीरता पुरस्कार से सम्मान किए जाने कि बात कह रहे है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ