स्कूल बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, बीएड छात्रा की मौत, मासूम घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्कूल बस की चपेट में आने से बीएड छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा बीएड की परीक्षा देने जा रही थी। इस दौरान गलत दिशा से आ रही बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना राजनांदगांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के आरके नगर चौराहे पर मंगलवार की सुबह एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। बोरतलाव क्षेत्र के बुढ़ानछापर निवासी त्रिलोका यादव (28 वर्ष) अपनी बहन के बेटे लोकनाथ यादव के साथ रॉयल किड्स स्कूल में आयोजित बीएड की परीक्षा देने शहर आ रही थी। इसी दौरान पीटीएस-रामकृष्ण चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट पर उसे रोका गया था।
हरी बत्ती का सिग्नल होते ही गलत दिशा से आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा मुंह के बल गिर अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे में मृतक के भतीजे को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूल वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR