राजिम स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्कूली बच्चों ने थाना राजिम का किया भ्रमण, पुलिसिंग की दी गई बेसिक जानकारी

स्कूली बच्चों ने कहा हम पुलिस का सहयोग करते हुए अपराधियों को सजा दिलवा कर एक अच्छे समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : राजिम स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को आज दिनांक 24.04. 2025 को राजिम थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को पुलिस की दैनिक दिनचर्या से लेकर पुलिसिंग की बेसिक जानकारी दी गई। साथ ही पुलिसिंग प्रणाली, कानून व्यवस्था और महिला एवं साइबर अपराध से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।

स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को राजिम थाने का भ्रमण कराया गया। समस्त बच्चों ने थाना के मोहर्रिर कक्ष,विवेचक कक्ष, मालखाना, महिला एवं बाल कक्ष, डे एवं नाईट अधिकारी, सस्त्रागार, CCTNS कक्ष एवं थाना प्रभारी कक्ष का भ्रमण किया। थाना प्रभारी अमृत लाल साहू द्वारा पुलिस कार्यवाही, दैनिक दिनचर्या एवं क्रियाकलाप की जानकारी के साथ – साथ गुड टच, बेड टच, सायबर अपराध एवं बचाव, यातायात नियमो की जानकारी दी गई। बालकों को रिपोर्ट लिखवाने और उस पर पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी गई।

पुलिस को रक्षक एवं विश्वनीय समझने एवं भरोसा कायम रखने राय दी गयी है। पुलिस के उद्देश्य से अवगत कराया गया एवं  पुलिस पदक्रम की भी जानकारी दी गई। थाना भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों से पूछने पर स्कूली बच्चों ने कहा हमें थाना भ्रमण कर बहुत अच्छा लगा। हमें बहुत सारी छोटी बड़ी जानकारी सीखने को मिली और एक छोटा सा संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को पुलिस का सहयोग करते हुए अपराधियों को सजा दिलवा कर एक अच्छे समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

थाना में जागरूकता का पाठ : बच्चों ने किया छुरा थाने का भ्रमण, थाना परिसर में स्कूली बच्चों को दी गई कानून व सुरक्षा संबंधी जानकारी

Related Articles

Back to top button