रायपुर जिले में 101 स्कूलों में बनाएंगे जाएंगे विज्ञान क्लब, विद्यार्थी होंगे साइंस के प्रति जागरूक
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिला प्रशासन रायपुर और विज्ञान भारती (विभा) के बीच समझौता ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर के स्कूलों में अब विज्ञान क्लब बनाये जाएंगे। जहां बच्चों को साइंस सम्बन्धी ज्ञान मिल सकेगा। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में जिला प्रशासन रायपुर और विज्ञान भारती (विभा) के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, नवाचार को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न वैज्ञानिक करियर अवसरों से परिचित कराना है।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय और विज्ञान भारती के राष्ट्रीय महासचिव की ओर से वराप्रसाद कोल्ला ने हस्ताक्षर किए।
विभिन्न गतिविधियाँ होंगी संचालित
इस साझेदारी के तहत जिले के 101 स्कूलों में विभा साइंस क्लब, छात्र मंच, अटल टिंकरिंग लैब और विद्यार्थी विज्ञान मंथन जैसी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। इसके माध्यम से छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग, व्याख्यान, प्रयोगशालाओं और उद्योगों के शैक्षणिक भ्रमण तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहीं, विज्ञान भारती की ओर से छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण, विज्ञान-आधारित गतिविधियों का संचालन और राष्ट्रीय स्तर की पहल से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। NEP 2020 के उद्देश्यों को लेकर के अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां बनाई गई है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि यह पहल “विकसित भारत” के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नई पीढ़ी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t