सशिमं नवापारा में विभागीय विज्ञान मेला एवं वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 20 विद्यालयों के 250 प्रतिभागी होंगे सम्मिलित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ से संबद्ध विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में दो दिवसीय विभागीय विज्ञान मेला एवं वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं।
कार्यकम प्रभारी दीपक देवांगन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रायपुर एवं बलौदाबाजार विभाग के लगभग 20 विद्यालय के ढाई सौ प्रतिभागी सम्मिलित होंगे । उन्होंने बताया कि शिशु, बाल, किशोर और तरुण चार वर्गों में यह प्रतियोगिता आयोजित होंगी। विज्ञान , गणित एवं वैदिक गणित से संबंधित मॉडल, प्रश्नमंच, प्रयोग,और पत्रवाचन में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त करेंगे ।
22 सितंबर दोपहर 1.30 मुख्य अतिथि गिरधारी अग्रवाल अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन नवापारा, अध्यक्षता विनोद शर्मा, अध्यक्ष श्री राम जानकी शिक्षण समिति नवापारा, विशिष्ट अतिथि फाखरा खानम दानी प्राचार्य शा.हरिहर विद्यालय नवापारा के आतिथ्य में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया जायेगा। ज्ञानवर्धक वैज्ञानिक चमत्कार और इस रोचक कार्यकम का समापन 23 सितंबर दोपहर को होगा।
23 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे के बीच नगर के समस्त विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षकों के साथ आकर मॉडल प्रदर्शनी देख सकते है। कार्यकम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर, विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश पहाड़िया, सचिव प्रफुल्ल दुबे, सहसचिव कोमल साहू एवं समस्त शिक्षक गण तैयारी में जुटे हुये हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर जिले में 101 स्कूलों में बनाएंगे जाएंगे विज्ञान क्लब, विद्यार्थी होंगे साइंस के प्रति जागरूक