अभनपुर ब्रेकिंग: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, एक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनुपर क्षेत्र में एक स्कूटी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सातपारा की है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर निवासी मिथलेश साहू इंडसइन्ड बैंक में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मिथलेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 6 अगस्त को मिथलेश अपने बाइक और ससुर हीलाराल साहू अपने स्कूटी क्र. सीजी 04 एलसी 1560 में सवार होकर कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम करगा जा रहे थे। रात करीब 7.30 बजे ग्राम सातपारा के राईस मिल के पास पहुंचे थे कि उनके ससुर हीलाराल साहू की स्कूटी सड़क में उपेक्षापूर्वक बिना पार्किंग लाईट के खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना में हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना 108 को दी गई। जिसके बाद घायल हीरालाल साहू को 108 वाहन से अभनपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मिथलेश साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU