शाकम्भरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गाड़ी से हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवको को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्कॉर्पियो वाहन शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की है। घटना की पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसा सोमवार शाम पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ग्राम झूलन मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने सामने से बाइक सवार तीन युवकों को ठोकर मारी है। हादसे में झिलमिली निवासी अमन महेश्वरी (19), यशवंत टंडन (20) और विशाल बंजारे (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तीनों युवकों को पामगढ़ सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पटेल और उसके अन्य साथी बैठे हुए थे। ये पामगढ़ से ग्राम भैंसा जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद पामगढ़ पुलिस ने बाइक और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। फिलहाल, मामले आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: सड़क हादसे में शख्स की मौत, अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे अधेड़ को मारी टक्कर

Related Articles

Back to top button