सलाम! गांव की बेटी वैष्णवी बनेगी डॉक्टर, सरकारी स्कूल में पढ़कर MBBS में हुआ चयन, स्कूल और ग्रामीणों में हर्ष

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :– कहते है ना प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, प्रतिभाशाली व्यक्ति अपनी क्षमता के बल पर किसी भी परिस्थिति में अपनी प्रतिभा को निखार सकता है और उसे स्वाभाविक रूप से उभार सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजिम क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन की छात्रा एवं बासीन की होनहार बेटी कुमारी वैष्णवी ध्रुव ने। वैष्णवी के पिता उमेदी ध्रुव सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है।
वैष्णवी का मेडिकल कॉलेज राजनादगांव में MBBS के लिए चयन हुआ है जो ग्राम बासीन के लिए गौरव की बात है, एक ग्रामीण क्षेत्र की बेटी का चयन मेडिकल कॉलेज में हुआ है। वैष्णवी की प्रारंभिक शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन में हुई है। शुरू से ही वैष्णवी होशियार एवं अनुशासित छात्रा रही हैं उनके इस उपलब्धि पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन वि.खंड फिंगेश्वर के समस्त स्टॉफ काफी प्रफुल्लित व गर्व महसूस कर रहे है। सभी ने वैष्णवी को मिठाई खिलाकर उसके उज्वल भविष्य के लिए कामना कर आशीर्वाद दिया।
स्कूल और ग्रामीणों में हर्ष
वैष्णवी की इस उपलब्धि के लिए संस्था के प्रभारी प्राचार्य पी आर बाघमार, वरिष्ठ व्याख्याता के एल मिश्र, पी के साहू , पी के यादव , जे पी गायकवाड़, सी एम बंजारे, एस के ध्रुव, के के साहू, जी पटेल, वी के सूर्यवंशी, योगिता साहू, रत्ना यादव, सुमन सिन्हा, निर्मला हिरवानी, एस एल पटेल, यू के यादव, एम पटेल एस तोमर एवं कार्यालयीन स्टॉफ बी कुंजे , एन के वर्मा, दीपा पहाड़िया, गुलशन निषाद, दुकालू तारक एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पालक समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव की बेटी डॉक्टर बनकर सेवा करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd