आवास मित्र भर्ती की चयन सूची जारी, चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 6 दिसम्बर को
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता की दृष्टि से प्रत्येक क्लस्टर में आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर 28 नवम्बर 2024 को मेरिट सूची जारी किया गया।
तत्पश्चात चयनित एवं प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन गरियाबंद जिले के आधिकारिक वेबसाईट में किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संबंधित जनपद पंचायत गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, देवभोग एवं मैनपुर में 06 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा। इससे संबंधित अन्य जानकारी जिला पंचायत गरियाबंद एवं सभी जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें – सीमा