सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 9 युवतियों समेत 2 युवक गिरफ्तार, पार्क में अश्लील इशारे कर बुलाती थी महिलाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देह व्यापार करने वाली 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। ये युवतियां पार्क और आसपास इलाकों में घूमकर अश्लील इशारे कर लोगों को बुलाती थी। जिससे आसपास रहने वाले और पार्क में घूमने वाले लोग असहज महसूस करते थे। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, बिलासपुर पुलिस को शिकायत मिली थी छत्तीसगढ़ भवन के पास कोन्हेर गार्डन में कुछ युवतियां संदिग्ध रूप से घूमती है और गार्डन में टकलने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर बुलाती है। इनमें से कुछ राहगीर अपनी गाड़ी रोक उनसे कुछ बात करते हैं और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर चले जाते हैं। युवतियों की इस अवैध गतिविधि से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। है। बुजुर्गों और महिलाओं को भी उनकी हरकतों से शर्मिंदगी महसूस होती है। इसका विपरीत प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है।

शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। सिविल लाइन पुलिस की टीम ने नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में दबिश दी। जहां संदिग्ध रूप से घूम रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा। वहीं, देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं और युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 9 युवतियों किया है। मौके पर दो पुरुष भी मिले, जो महिलाओं के साथ दलाली का काम करते थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

Related Articles

Back to top button