गरियाबंद के सांस्कृतिक भवन में लगाया गया शक्ति वंदन अभियान शिविर
2 स्वसहायता समूह को दिया गया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 5 लाख का चेक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिला मुख्यालय गरियाबंद के सांस्कृतिक भवन में आज शक्ति वंदन अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राहियों ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना के फॉर्म जमा किये। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके सभापति आशिफ मेमन सहित अन्य पार्षदगणों ने 2 स्वसहायता समूह को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 4 लाख एवं 1 लाख का लोन का चेक भी प्रदान किया गया। इस असवर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी उपस्थित थे।
लेखन समाग्री एवं स्टेशनरी की अनुमोदित दर सूची जारी
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गरियाबंद जिला अंतर्गत शासकीय कार्यालयों के लिए लेखन समाग्री एवं स्टेशनरी की अनुमोदित दर सूची 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए जारी की गई है। अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने बताया कि उक्त अनुमोदित दर सूची जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर देखी जा सकती है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा के लिए सहायता राशि की स्वीकृत
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 2 प्रकरण में मृतक के परिजन को प्रत्येक प्रकरण में 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुरा तहसील के ग्राम केंवटीझर निवासी 58 वर्षीय गंगाराम की 21 जनवरी 2023 को कुंआ में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनकी पत्नी लक्षन्तिनबाई को 4 लाख रूपये एवं ग्राम लोहझर निवासी 75 वर्षीय मंगलूराम की 15 अक्टूबर 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन अर्थात उनकी पत्नी सुखबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5