सेल्फी ने ली युवक की जान, जलप्रपात से 40 फीट खाई में गिरा, दोस्तों के साथ घूमने गया नाबालिग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जलप्रपात पर सेल्फी लेते समय एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। 13 वर्षीय लड़का अपने दोस्तों के साथ कुएंमारी जलप्रपात घूमने गया था। झरने के पास सेल्फी लेते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 40 फीट गहरी खाई में गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कोंडागांव जिले के केशकाल इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, बतराली गांव निवासी 13 वर्षीय कार्तिक मंडावी अपने दोस्तों के साथ केशकाल क्षेत्र में स्थित कुएंमारी जलप्रपात घूमने गया था। जलप्रपात के ऊपर सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया और वह 40 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्तिक को बाहर निकाला और केशकाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुरक्षा घेरा लगाने की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में कुएंमारी जलप्रपात में पानी का प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए बरसात के मौसम में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती अनिवार्य की जाए। साथ ही, बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा घेरा भी बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले भी कई पर्यटक और स्थानीय लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं या मारे जा चुके हैं।
पुलिस ने फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्तिक बहुत ही होशियार और चंचल बच्चा था। उसकी मौत से गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
जलप्रपात में डूबने से युवक की मौत, फोटो खींचते समय लापरवाही ने ली जान