चुनाव से पहले BJP को झटका, पप्पू साहू ने थामा कांग्रेस का हाथ, इन कार्यों से हुए प्रभावित
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे ही राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है । चुनाव से पहले कसडोल विधानसभा की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में राजनीतिक जगत में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया लगातार जारी है ।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से नाराज नेता-कार्यकर्ता अब कांग्रेस पार्टियों का रुख कर रहे हैं। इस बीच खबर मिली है कि,आज फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष जनपद सदस्य तुकाराम ( पप्पू ) साहू के साथ 25 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में लिया प्रवेश
भाजपा नेता व जनपद सदस्य तुकाराम (पप्पू ) साहू को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया । तुकाराम पप्पू साहू पलारी जनपद पंचायत के सदस्य है और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व जिला साहू संघ बलौदा बाजार के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहे है ।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद पप्पू साहू ने कहा कि कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार किसान, मजदूर, युवाओं की सरकार है। कांग्रेस के कार्यकाल मे बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपया, किसानों की कर्ज माफी, जैसे अनेक किसान व जनहितैसी कार्य हुए है । इन्ही कारणों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
CM बघेल का गरियाबंद दौर : राजिम में करेंगे आम सभा को संबोधित, दोपहर 1 बजे होगी आमसभा