कलेक्टर ने गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र का किया सघन दौरा, फिंगेश्वर सीएमओ सहित दो अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सुशासन तिहार-2025 के तहत विभिन्न ग्रामों में जाकर आवेदकों की समस्याओं से हुए अवगत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत आवेदकों से उनकी शिकायतों व मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के तीसरे दिन कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिले के गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र का सघन दौरा कर विभिन्न ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में रखी गई समाधान पेटी का निरीक्षण किया, साथ ही मौके पर मौजूद आवेदकों से उनकी मांगों व शिकायतों की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने लोगों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए बेझिझक आवेदन करने कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 11 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री अग्रवाल सबसे पहले जनपद पंचायत गरियाबंद पहुंचे, जहां सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की ऑनलाईन एन्ट्री के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों को सही तरीके से विभागवार एन्ट्री सुनिश्चित कराये। कोई भी आवेदन नहीं छुटना चाहिए। प्राप्त आवेदनों को एन्ट्री पश्चात संबंधित विभागों में अनिवार्यतः भेजे और संबंधित कार्यालय से उसका पावती ले। जिससे कि संबंधित विभाग समय-सीमा में उन आवेदनों का निराकरण कर सके।
दिए ये निर्देश
इसके पश्चात कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम कोचवाय में चल रहे सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत ड्यूटी में लगाये गये शिक्षिका दिप्ती यादव बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम पंचायत सड़क परसुली के सुशासन तिहार में पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे आवेदनों तथा गांव के मांग एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य के दुकान पहुंचकर हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उन्हें मिलने वाले राशन सामग्री की जानकारी ली। साथ ही राशन दुकान पर मूल्य सूची अंकित करने कहा। ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नया निर्माण किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन का अवलोकन करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही प्राइमरी स्कूल पसिर में बाउंड्रीवाल कराने के निर्देश दिये।
नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर श्री अग्रवाल ग्राम पंचायत खरखरा के सुशासन तिहार पहुंचकर वहां किये गये व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान सुशासन तिहार के कार्यो में सेक्टर ऑफिसर पीटर मिंज द्वारा सही तरीके से आवेदन नहीं लेने पर साथ ही फिंगेश्वर के सीएमओ चंदन मानकर द्वारा बिना बताये मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। इसके अलावा सीएमओ श्याम लाल वर्मा द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित प्रारूप में नहीं लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
साथ ही जनपद पंचायत छुरा, नगर पंचायत छुरा, ग्राम पंचायत सारागांव, ग्राम पंचायत किरवई, कोमा के सुशासन तिहार का अवलोकन किया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, एसडीएम छुरा रामसिंह सोरी, एसडीमए राजिम विशाल महाराणा, पंचायत विभाग के उपसंचालक के.एस. नागेश, संबंधित सीईओ व सीएमओ उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p