नवापारा नगर सिंध समाज ने थधड़ी पर्व धूमधाम से मनाया, माता शीतला से की सुख शांति की कामना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर मे सिंध समाज के प्रत्येक घरों में थधड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। थधड़ी का अर्थ शीतलता से होता है इस पर्व पर माता शीतला की पूजा कर ठंढे व्यंजनों का भोग लगाया जाता है । भोजन एक दिन पहले बनाकर माँ शीतला को अर्पित कर दूसरे दिन वही भोजन ग्रहण किया जाता है ।
नगर सिंधी सिंधी समाज के ज्ञान चंद लालवानी ने बताया कि यह पर्व समाज द्वारा कई पीढ़ियों से माँ शीतला को प्रसन्न करने हेतु मनाया जाता है जिससे घर परिवार और समाज मे सभी स्वस्थ रहे , सुख शांति बनी रहे की कामना की जाती है ।नगर सिंधी समाज की महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि 5 सितम्बर को हर घर में विविध तरह के व्यंजन जैसे मीठी कोकी ,नमकीन कोकी ,टमाटर की चटनी , करेला, भिंडी, दही बड़ा, दही रायता, आदि व्यंजन बनाए गए। रात्रि में चूल्हा में जल छिड़ककर अग्नि देव, जल देवता, शीतला माता को प्रणाम करके एक दिन केवल ठंडा, बासी भोजन ग्रहण करने का संकल्प लिया। 6 सितम्बर की सुबह शीतला माता को भोग लगा कर रात तक परिवार के सभी सदस्य ठंडा भोजन ही ग्रहण करेंगे। समाज की महिलाएं सुख, शांति की कामना लेकर शीतलता प्रदान करने वाली देवी शीतला माता की पूजा-अर्चना करती हैं।
इस आयोजन मे प्रियंका सचदेव, लता मध्यानी, ज्योति ईशानी ,कंचन लालवानी, मधु आयलसिंघानी ,भावना सचदेव ,लता मेघवानी ,सोनिया पोपटानी,सुनीता पंजवानी, एकता साधवानी, रश्मि पंजवानी सहित समाज की सैकडो महिलाओं ने मां शीतला मंदिर में पूजा पाठ संपन्न कर सामाजिक जनों को शुभकामनाये दी।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-