गरियाबंद पुलिस का सिंघम अवतार, फिल्मी स्टाइल में 30 किलोमीटर पीछा, फिर चारों तरफ से घेरा बंदी …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में शुक्रवार सुबह हाईवोल्टेज सीन देखने को मिला, जब इनोवा कार में सवार संदिग्ध तस्करों ने पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की। तस्कर कार को काफी तेज़ रफ़्तार में दौड़ा रहे थे और पुलिस की गाड़ियां लगातार पीछा कर रही थी ऐसा लग रहा था मानो किसी फिल्म का सीन सूट हो रहा हो।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गाँजा तस्करी की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने रास्ते पर नाकाबंदी लगाई। संदिग्धों ने पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी की स्पीड काफी बढ़ा दी। भागने के फिराक में पहले आरोपियों ने पुलिस की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, फिर मालगांव चौक में खड़ी मोटरसाइकिल को भी ठोक दिया। जिसमें बाइक चालक बाल बाल बचा।  

सूत्रों के मुताबिक, इनोवा इतनी तेज़ दौड़ रही थी कि रोक पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन गरियाबंद पुलिस ने छुरा से लेकर मालगांव तक पीछा करते हुए फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी कर दी। इसके बाद इनोवा कार को पुलिस ने चारों तरफ़ से मालगांव चौक पर घेर लिया। इस दौरान चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

एक महिला और युवक गिरफ्तार

पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर तस्कर इनोवा से कूदकर जंगल की ओर भागा। कार में बैठे एक महिला और एक पुरुष को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की सर्चिंग टीम जंगल में फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि इनोवा में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कुल 3 तस्कर माल लेकर आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिसका खुलासा पुलिस आगे करेगी। 

पिक्चर अभी बाकी है …..

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद पुलिस का अपराध मुक्त समाज की ओर एक कदम !, आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देने व्हाट्सअप हेल्प लाईन नम्बर जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button