नवापारा ब्रेकिंग: बहन ने किया प्रेम विवाह, गुस्साए भाई ने बहन और उसके 2 बच्चे पर चाकू से किया हमला, एक बच्चे की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने अपनी बहन और उसके दो बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड क्र. 2 में एक महिला कुछ दिनों पहले किराये के मकान में रहने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और अपने पति को छोड़कर उसने दूसरे से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद महिला अपने प्रेमी पति और दो बच्चों के साथ नवापारा में किराये के मकान में रहने लगी। सोमवार को महिला का भाई साहेब नवापारा अपनी बहन से मिलने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि शादी से नाराज होकर भाई ने अपनी बहन को वापस घर चलने को कहा, लेकिन महिला ने घर जाने से इंकार कर दिया।

एक बच्ची की मौत

इससे गुस्सा होकर साहेब ने अपनी बहन और उसके दो बच्चों पर चाकू से हमला दिया और फरार हो गया। जिस समय यह घटना हुई महिला का प्रेमी पति काम पर गया था। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं घायल महिला और उसके बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दूसरा बेटा और महिला घायल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहेब ताती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। वहीं आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गोबरा नवापारा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ऐसैय्या ने बताया कि घटना सोमवार की है। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं महिला और उसका एक बेटा घायल है। आरोपी महिला का सगा भाई फरार है। उसकी तलाश जारी है। आरोपी और पीड़ित बिहार के रहने वाले हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा : अज्ञात लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

Related Articles

Back to top button