ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो माह में मिले 581 बालक-बालिकाएं, कृतज्ञ बहनों ने पुलिस वालों को भी बांधी स्नेह की डोर
बहनों को मिले अपने भाई और पुलिस को मिली अपनी नई बहनें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– इस बार रक्षाबंधन के मौके पर 581 भाई बहन एक दूसरे को राखी बांधने से वंचित नहीं रहेंगे। इस बात की आशंका थी कि वे इससे वंचित रह जाते लेकिन अपने कर्तव्य के प्रति संकल्पित और ऊर्जावान राजधानी के पुलिस जवानों ने ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से गुमशुदा 581 लोगों को खोज निकाला। इनमें महिलाएं भी हैं, पुरुष भी हैं। बहनों को भाई मिल गए और भाइयों को बहन मिल गई और बहुत सारी बहनों को पुलिस जवानों के रूप में नए भाई मिल गए जिन्होंने उन्हें आज राखी बांधी।
ऑपरेशन मुस्कान ने बहनों और भाइयों के चेहरे पर मुस्कान तो खिलाई ही। पुलिस जवानों के चेहरे पर भी मुस्कान खिल गई। जिन्होंने अपनी नई बहन पाई थी और उन्हें एक बार पुनः आजीवन रक्षा का वचन आज दिया। यद्यपि यह वचन प्रदेश के जागरूक प्रहरी के नाते उन्होंने पहले ही निभा लिया था।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशाअनुरूप रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट मुस्कान एवं अभियान तलाश के तहत पिछले दो माह में रायपुर पुलिस द्वारा 581 बालक बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलाया है। इसी कड़ी में आज गुढ़ियारी थाना में दो बालकों की बहनों ने थाना प्रभारी को राखी बांधी और कहा कि रायपुर पुलिस ने हमारे भाइयों को ढूंढा और हमसे मिलाया। यह हमारे लिए राखी का सबसे बड़ा तोहफा है।
गुढ़ियारी थाना प्रभारी बी.एल.चंद्राकर ने बताया की हमारे पास जैसे ही मामला पंजीबद्ध होता है हम प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे की जाँच शुरू करते है और इन्हें ढूंढकर उनके परिजनों को सौंप देते हैं।
बहन ने पुलिस को राखी बांधकर किया धन्यवाद
गुढ़ियारी के राम केशरवानी बीते 23 जुलाई को अपने घर से बिना बताये कहीं चले गये थे। इसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तलाश किया और उन्हें ढूंढकर परिजनों से मिलाया। इसके लड़के की बहन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
अपने बच्चे को देख पिता के चहरे पर आयी मुस्कान
राजा तालाब निवासी अमन राज की बेटी कुछ दिन पूर्व अपने घर से बिना बताये कहीं चली गई थी जिसके बाद उनके परिजनों ने सिविल लाइन थाना में मामला पंजीबद्ध करवाया जिसके बाद पुलिस ने भिलाई से ढूंढ कर रायपुर में उसके परिजनों को दिया। जिसके बाद उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
बहन ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन का जताया आभार
गोगांव निवासी रामप्रसाद के पुत्र जयंत अपने घर से अपने दोस्तों के साथ कहीं चला गया था, उसकी माता ने गुढ़ियारी थाना में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने जाँच चालू किया। जिसके बाद बच्चा रेलवे स्टेशन में पाया गया, फिर रेलवे पुलिस ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया उसके बाद परिजनों को सौंपा। उसकी बहन ने थाना प्रभारी को राखी बांधकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd