छुरा विकासखण्ड में समाधान शिविर का आयोजन: पीएम आवास में भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी पर होगी कड़ी कार्यवाही: दयाल दास बघेल

छुरा विकासखण्ड के ग्राम पोंड में आयोजित हुआ समाधान शिविर, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पोंड सहित आसपास गांव के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने – अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण स्थिति के बारे में शिविर में मौजूद लोगों को अवगत कराया।

शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री श्री बघेल ने शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही स्टॉलों के माध्यम से लोगों को दिये जा रहे योजनाओं की जानकारी एवं लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों का जायजा लिया। सुशासन तिहार के दौरान पोंड क्लस्टर अंतर्गत प्राप्त कुल आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है।

इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना एवं उनका यथा संभव निराकरण भी सुनिश्चित करना है। इसी तारतम्य में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों के गांवों के नजदीक क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से सबको आवास का लाभ मिल रहा है। वहीं महतारी वंदन योजना से महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि मिल रही है। 

रिश्वतखोरी पर होगी कड़ी कार्यवाही

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार एवं अवैध लेन-देन की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह योजना लोगों की भलाई के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही है, जिससे उन्हें आवास की सुविधा मिल रही है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भूमि खरीदी बिक्री के पश्चात स्वतः नामांतरण की सुविधा शुरू की गई है। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। लोगों की सुविधा के लिए जून में एकमुश्त 3 माह का चावल भी दिया जाएगा। श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार लोगों को सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। 

इस दौरान शिविर में राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष चन्दूलाल साहू, कलेक्टर बी.एस. उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष छुरा मीरा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक अनिल चन्द्राकर, राजेश साहू, ग्राम पंचायत पोंड के सरपंच कौशिल्या कंवर सहित आसपास गांव के सरपंच एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

शिविर में प्रभारी मंत्री श्री बघेल एवं विधायक  ने 5 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान कर गोदभराई रस्म एवं 2 शिशुओं का अन्नप्रासन किया। साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पोंड, कुटेना, फुलझर एवं मुरमुरा के सरपंच, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्राहियों एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसके अलावा हितग्राहियों को ट्रायसिकल, आइस बॉक्स, सौर सुजला किट, मछली जाल जैसे सामग्री एवं राशन कार्ड का वितरण भी किया। 

घूसखोरी को बर्दाश्त नहीं

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोदी जी की गारंटी को तत्परता से पूर्ण किया जा रहा है। जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण प्रक्रिया में अवैध लेन-देन एवं घूसखोरी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

शिविर में भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। साथ ही उनके सभी समस्याओं का निराकरण भी हो। इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके तहत लोगों की समस्याओं का यथा संभव निराकरण भी किया जा रहा है। जिससे लोगों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी उनके गांव के पास ही शिविर लगाकर दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

बिजली के समाधान शिविर में राजस्व मंत्री हुए शामिल, विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 45 लाख रूपये की घोषणा

Related Articles

Back to top button