गरियाबंद जिले में 5 मई से आयोजित होंगे समाधान शिविर, इन गांवों में क्लस्टर स्तर पर कुल 25 शिविरों का होगा आयोजन, देखिए सूची
सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवेदकों को कराया जायेगा अवगत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में नागरिको से उनकी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गए। प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागो द्वारा किया जा रहा है। इसके अगले चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के दौरान जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत क्लस्टर स्तर पर 25 शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के मध्य एक क्लस्टर चिन्हांकित कर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार समाधान शिविर आयोजित होंगे। जिला प्रशासन द्वारा शिविर स्थलो का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसके तहत 05 मई को विकासखंड देवभोग अंतर्गत ग्राम सीनापाली में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 06 मई को मैनपुर के अमलीपदर, 7 मई को गरियाबंद के ग्राम मदनपुर, 8 मई को छुरा विकासखंड के ग्राम मुड़ागांव, 9 मई को फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कमारपारा बोरिद, 10 मई को देवभोग विकासखंड के ग्राम झाखरपारा, 11 मई को मैनपुर के ग्राम गोहरापदर, 13 मई को गरियाबंद के ग्राम सढौली, 14 मई को छुरा के ग्राम रसेला, 15 मई को फिंगेश्वर के ग्राम परसदाजोशी में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
इसी तरह 16 मई को देवभोग के ग्राम धौराकोट, 17 मई को मैनपुर के खोखमा, 18 मई को गरियाबंद के ग्राम धवलपुरडीह, 19 मई को छुरा के ग्राम मड़ेली, 20 मई को फिंगेश्वर के ग्राम सुरसाबांधा, 21 मई को देवभोग के लाटापारा, 22 मई को मैनपुर के ग्राम शोभा, 23 मई को गरियाबंद के ग्राम कोचवाय, 24 मई को छुरा के चरौदा, 26 मई को फिंगेश्वर के ग्राम बिजली, 27 मई को देवभोग के ग्राम निष्ठीगुड़ा, 28 मई को मैनपुर के ग्राम मैनपुरखुर्द, 29 मई को गरियाबंद के ग्राम दर्रीपारा, 30 मई को छुरा के ग्राम पोंड एवं 31 मई को विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर ने तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर आयोजन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने समाधान शिविरों की सभी तैयारियां तय समय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
समाधान शिविरों में लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किये जाएंगे। प्रत्येक शिविर के लिए एक खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया गया, जो शिविर के समुचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p