मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी के हाथों सम्मानित हुई सोमा शर्मा, शाला परिवार और शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के पीएमश्री सेजस हरिहर स्कूल की व्यवसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के हाथों सम्मानित हुई। श्रीमती शर्मा को यह सम्मान शाला में रहते हुए उनके नवाचार प्रयोग के कारण किया गया।

राजधानी के एक समाजसेवी संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीमती साय ने प्रशिक्षिका सोमा को सम्मानित किया। साथ ही शाला की सहा. ग्रेड 3 अर्चना रणसिंह द्वारा श्रीमती साय का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नन्हे कारीगर के गणेश साहू तथा कारीगर महिला समूह की अनुश्री को मुख्य्मंत्री की धर्मपत्नी ने आशीर्वाद दिया।

नवाचार के दौरान सोमा शर्मा ने उन गरीब तबकों के उन बच्चों को जो अपने माता पिता के मजदूरी कार्य के चलते स्कूल कम ही आते थे को अलग व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे दीपक बनाना, फ़ोटोग्राफी जैसे कार्य सिखाए। जिससे वो बच्चे भविष्य में अपने बल बूते पर आर्थिक रूप से सक्षम हो सके। जिसके चलते इन बच्चों की उपस्थिति भी स्कूल में बढ़ी।

एक ही मंच पर मां,बेटी हुई सम्मानित

सोमा शर्मा के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में उनकी माता रश्मि शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी बहन पल्लवी पांडेय को भी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी द्वारा सम्मानित किया गया। यह पहला अवसर है जब किसी मंच पर एक साथ मां,बेटी अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुई हो।

व्या. प्रशि. सोमा की इस उपलब्धि पर शाला समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन, प्राचार्य एफके दानी, प्रधान पाठक आलोक सिंह ठाकुर, एसएन देवांगन, डीबी साहू, सुषमा यादव, लता साहू,अश्वनी साहू, नीलम साहू, लीना देवांगन, राजेश अवसरिया, मनीष जैन, श्री कान्त साहू, युवराज साहू, नीरज शर्मा सहित शाला परिवार ने बधाई दी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

गूगल से भी तेज चलता है इन नन्ही रिकॉर्ड होल्डर बेटियों का दिमाक, मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद

Related Articles

Back to top button