नवापारा ब्रेकिंग: घरेलू विवाद में बेटे ने पिता पर हंसिए से किया हमला, इलाज के दौरान मौत जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में मामूली घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक ने अपने पिता पर हंसिए से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड क्रमांक 4, दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी संतोष साहू (42) पर उसके ही बेटे ने हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पिता-पुत्र के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में बेटे ने हंसिए से संतोष साहू के पेट, पीठ और चेहरे पर कई वार कर दिए। हमले की खबर मोहल्ले में फैलते ही आसपास के अफरा-तफरी मच गई।
गंभीर रूप से घायल संतोष साहू को तत्काल नवापारा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार अभी मामले में अपराध दर्ज नहीं हुआ है, हालांकि प्रारंभिक जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और अन्य तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











