मुआवजे के पैसे को लेकर विवाद, बेटे ने पिता और नानी की हत्या की, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पैसों के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता और नानी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी के मुआवजे को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार, 2 अक्टूबर को रायकेरा गांव में एक बुजुर्ग महिला सुखमेत सिदार (80) और उनके दामाद घुराऊ राम सिदार (60) के शव बिस्तर पर पड़े मिले थे। कोटवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों की मौत गला घोंटने और मारपीट से हुई है। इसके बाद, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एनटीपीसी के मुआवजे को लेकर था विवाद
जांच के दौरान, पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और उसी गांव के निवासी रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि एनटीपीसी के मुआवजे को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते उन्होंने उसकी हत्या की। आरोपी बेटों, रविशंकर सिदार (26) और रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा (83) ने 2 अक्टूबर को घुराऊ राम सिदार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। जब बुजुर्ग सुखमेत सिदार ने यह घटना देखी और विरोध किया, तो आरोपियों ने उनकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है। रायकेरा मांझापारा निवासी आरोपी रविशंकर सिदार और रामप्रसाद सिदार उर्फ़ गरिहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में संदिग्ध हालत में मिला पति-पत्नी का शव, इस बात की आशंका, दो बच्चों से छीना माता-पिता का साया