महानदी किनारे मिली नाबालिग की लाश, अवैध संबंध के कारण सौतेली मां और चाची ने कराई हत्या, 50 हजार में दी थी सुपारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महानदी किनारे मिले नाबालिग की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड में मृतक के सौतली मां और चाची समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें 3 आरोपी नाबालिग हैं। सौतली मां और चाची ने मिलकर 50 हजार रुपए में नाबालिग को मारने की सुपारी दी थी। मामला बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, लवन क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव में महानदी के किनारे झाड़ियों में 1 अप्रैल को नाबालिग का शव मिला था। मृतक की पहचान निरंजन घृतलहरे के रूप में हुई, जो 30 मार्च से लापता था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदेह के आधार पर पुलिस ने गोविंदा कोसले, मोंगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे और तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे और सगी चाची मोंगरा धृतलहरे ने मृतक की हत्या की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि मृतक की सगी मां दुर्गा धृतलहरे और सौतेली मां मीना धृतलहरे के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। मीना को लगता था कि दुर्गा उसे ताने मारती रहती है।
50 हजार में दी हत्या की सुपारी
वहीं दूसरी ओर मृतक की चाची मोंगरा का आरोपी गोविंद कोसले से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी मृतक को थी, जिसके चलते उसने नाबालिग की हत्या की साजिश रची। दोनों ने आरोपी गोविंदा कोसले से संपर्क कर उसे हत्या करने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी। इसके बाद गोविंदा ने तीन नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
3 नाबालिग समेत 6 लोग गिरफ्तार
30 मार्च की रात आरोपियों ने मृतक को किसी बहाने से अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाया और महानदी के किनारे ले गए। वहां बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को रेत में दफना दिया और वहां से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोविंदा कोसले (27), मोंगरा घृतलहरे (25), मीना घृतलहरे (31 वर्ष) और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
नदी में मिला नाबालिग का शव, दो दिनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस