नवापारा में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दंपति समेत चार आए चपेट में, कार चालक हुआ फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार दंपति समेत चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नवापारा सीएचसी पहुंचाया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा से लगे ग्राम पारागांव में बिजली ऑफिस के सामने तेज रफ्तार कार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया है। घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही नवापारा से डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि ऑटो में मुकेश पाटकर (37 वर्ष), पूरन लाल विश्वकर्मा (70 वर्ष), देवशरण धीवर (60 वर्ष), ललिता धीवर (54 वर्ष) सवार थे, जो नवापारा से आरंग की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस अज्ञात कार चालक की पतासाजी में जुट गई है। फिलहाल मामले में कार चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रक और हाइवा की जोरदार टक्कर, हादसे के बाद स्टीयरिंग में फंसा रहा चालक, VIDEO