नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, महिला की मौत, शहर में एक दिन दो बड़े हादसे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पाटन क्षेत्र के ग्राम सोनपुर निवासी मनीराम कुंभकार अपनी पत्नी त्रिवेणी कुंभकार और भतीजी यामिनी के साथ किसी काम से बागबाहरा गया हुआ था। सोमवार को तीनों बाइक से अपने गांव सोनपुर लौट रहे थे। ये नवापारा के मैडम चौक के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा क्र सीजी 04 एम 4164 ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों बाइक से गिर गए। घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना के बाद लोगों भी भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्साए भीड़ ने ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों का शांत कराया और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने त्रिवेणी कुंभकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनीराम और यानिमी का उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया। नवापारा एसआई सुनील कश्यम ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भिजवाया गया है। वहीं हाइवा को जब्त कर थाने ले आई है। फरार हाइव चालक की पतासाजी कर रही है। News Updating…

आज सुबह पलटा था ट्रक

बता दें कि आज सुबह ही शहर के बस स्टैण्ड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक क्र. सीजी 06 जीसी 1061 नवापारा के एफसीआई से चावल लोड कर महासमुंद जा रहा था। ट्रक महासमुंद नवापारा निवासी ओमप्रकाश सोना चला रहा था। ट्रक जैसे ही एफसीआई से दो किमी आगे नवापारा बस स्टैण्ड के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रक में भरा चावल फैल गया। पढ़िए पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, देखिये वीडियो

Related Articles

Back to top button