सड़क हादसे में स्टाफ नर्स की मौत, स्कूटी से गिरी, पीछे से आ रही बाइक के चपेट में आने से हुई मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में सड़क हादसे से एक स्टाफ नर्स की मौत हो गई। नर्स जिला अस्पताल में पदस्थ थी। वह अपने बच्चों के लिए सामान लेने गई थी तभी स्कूटी से स्लीप होकर गिर गई जिसके बाद पीछे से आ रहे बाइक ने उसे कुचल दिया। मामला दुर्ग जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला अस्पताल में पदस्थ संध्या यादव शासकीय आवास में अपने पति सुरेश यादव और दो बेटियों के साथ रहती थी। वह शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद बच्चों के लिए तिब्बत मार्केट से स्वेटर लेकर घर पहुंची थी। लेकिन बच्चों को स्वेटर का कलर पसंद नहीं आया। जिसके बाद संध्या यादव घर की नौकरानी के साथ स्कूटी से वापस स्वेटर बदलने चली गई।

स्वेटर बदलवा कर दोनों घर वापस लौट रहे थे। वे दुर्ग आरटीओ ऑफिस के सामने पहुंचे गड्ढे में उसकी स्कूटी का पहिया फिसल गया और वे गिर गये। उसी समय पीछे से आ रही बाइक संध्या के ऊपर से गुजर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। संध्या सड़क की तरफ गिरी और नौकरानी गड्ढे की तरफ गिरी जिससे कारण वह बच गई।

निगम ने खोदा है गड्ढा

घटना के बाद संध्या को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इंटरनल ब्लीडिंग होने से डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्ग पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। नर्स की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है जहाँ यह हादसा हुआ है वहां नगर निगम ने सड़क किनारे नाली के लिए गड्ढा खोदा है। पास में पाइप लाइन फूटी हुई थी जहां से पानी का रिसाव होने से कीचड़ हो गया था। गड्ढा खोदने के बाद सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर से 5 युवकों की मौत, एयर बैग भी नहीं बचा पाया जान

Related Articles

Back to top button