रायपुर में तीन दिन राज्य स्तरीय रोजगार मेला का होगा आयोजन, लगभग 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहाँ करें पंजीयन
रायपुर जिले के आवेदकों का साक्षात्कार 29 जनवरी को

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के लगभग 15 हजार पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। राज्य स्तरीय रोजगार मेला में रायपुर जिले के आवेदकों का साक्षात्कार 29 जनवरी 2026, गुरुवार को निर्धारित किया गया है।
मेले में सहभागिता हेतु ऑनलाइन पोर्टल www.erojgar.cg.gov.in में रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला हेतु पंजीयन दोनों आवश्यक है। जिन आवेदकों ने ऑनलाईन पोर्टल में रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला हेतु पंजीयन नहीं किया है, वह पोर्टल पर अपना पंजीयन कर सकते है। रोजगार मेला में साक्षात्कार के लिए शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज को साथ लाना होगा। इस संंबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर से प्राप्त की जा सकती है।
ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में राज्य रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन पंजीयन किए हैं उन्हें पुनः पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि उनका आवेदन अपूर्ण है तो वह पोर्टल पर अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं। आवेदकों का पंजीयन एवं साक्षात्कार संबंधित जानकारी हेल्पडेस्क/ पूछताछ से मेला स्थल पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2026 की समय-सारणी जारी, 16 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं











