राज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर में होगा आयोजित, लगभग 10 हजार रिक्त पदो में होगी भर्ती, इस लिंक से करना होगा पंजीयन
अभ्यर्थियों को ऑनलाईन पंजीयन करना अनिवार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग एवं संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ, रायपुर के अंतर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में रायपुर में किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे- आईटी, कम्प्युटर, हॉस्पिटल, हॉस्पिटलिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, इंश्योरेंश, बैकिंग, फाईनेंस एकाउटिंग एवं सर्विस सेक्टर आदि के लगभग 10 हजार रिक्त पदो के लिए रोजगार मेला में भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेला में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनिरिंग इत्यादि शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते है।
नियोजक एवं आवेदक दोनों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। सभी प्रतिभागियों को रोजगार विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईरोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर जाकर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। सीधा लिंक: – https://www.erojgar.cg.gov.in/
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में अतिथि व्याख्याताओं के लिए आवेदन आमंत्रित, आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त











