गरियाबंद ब्रेकिंग : जंगल में मिली अधेड़ की सड़ी गली लाश, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जंगल में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश सड़ी गली हालत में मिली है। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मरौदा के जंगल में गौठान के पास एक अज्ञात पुरूष का शव ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना तुरंत गरियाबंद पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक कोतवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। मौके पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। शव 10-12 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 45-50 साल होगा। फिलहाल मौत का कारण अभी पता नहीं चला है, पुलिस इसे स्वाभाविक मृत्यु बता रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने आम लोंगो से अज्ञात शव या उनके वारिसानों के संबंध जानकारी होने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद को सूचित करने का अपील की है।