तीन मंजिला हॉस्टल से गिरकर छात्रा की मौत, घटना देख अन्य छात्राएं हुई बेहोश, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने गई छात्रा तीन मंजिला हॉस्टल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद हॉस्टल की अन्य छात्राएं सहमी हुई है। वहीं घटना के बाद परिजनों ने दो छात्राओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
राजनांदगांव जिले की रहने वाली थी छात्रा
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्राम बागनदी की रहने वाली करिश्मा ठलाल पिछले दो सालों से प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान में वह 11वीं में अध्ययनरत थी। छात्रा सुबह कक्षा में जाने के लिए यूनिफार्म पहनकर तैयार हुई। जिसके बाद अचानक छत से किसी चीज की गिरने की आवाज आई। वहां उपस्थित अन्य बच्चों ने जब देखा तो छात्रा करिश्मा बेसुध पड़ी थी। जिसे प्रयास आवासीय विद्यालय के स्टाफ व साथी छात्राओं ने कांकेर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
घटना के बाद अन्य छात्राएं हुई बेहोश
छात्रा की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में छात्रा की हालत और नाजुक होती गई। रायपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद वहां मौजूद अन्य दो छात्राएं बेहोश हो गई। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। इलाज के बाद दोनों छात्राएं समान्य थी। वहीं अन्य छात्राएं भी इस घटन के बाद काफी डरी सहमी है।
संदेहास्पद हो रहा मामला
वहीं इस घटना के बाद विरोधा भाषी बयान सामने आए हैं। जिससे मामला संदेहास्पद हो गया है। अधीक्षक का कहना है कि वह कपड़े सुखाने गई थी। जबकि छात्रा घटना के दौरान स्कूल का यूनिफार्म पहनी हुई है। घटना को लेकर परिजनों को आशंका है कि करिश्मा के साथ कुछ गलत हुआ है। जिसकी जांच होनी चाहिए। परिजनों का कहना है कि करिश्मा पढ़ने-लिखने में बेहद होशियार थी। उसे किसी भी बात की कोई चिंता नहीं थी। वह चंचल लड़की थी। वो कोई बात परिजनों को छुपाया नहीं करती थी।
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
परिजनों ने छात्रा के साथ पढ़ने वाली दो छात्राओं पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं स्कूल प्रबंधन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है और गोलमोल जवाब देकर गुमराह कर रहा है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने एसडीएम के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की हुई है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच की बात कह रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
8वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हाथ में लिखा सुसाइड का कारण, जांच में जुटी पुलिस