बाथरूम में 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कक्षा 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र का शव बाथरूप में लटकते हुए मिला। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोंडागांव के आदेश्वर स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कोर्राम ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र मूलरूप से गोलावंड का रहने वाला था, वह अपनी बहन के पास कोंडागांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि 9 जनवरी की शाम 5 बजे स्कूल से लौटने के बाद उसने बहन से मैगी बनाने को कहा और बाथरूम चला गया। लंबे समय तक जब छात्र बाहर नहीं आया, तो बहन ने जाकर देखा और उसे फांसी पर लटका पाया।
गुमसुम और उदास रहता था
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में प्रियांशु के दोस्तों से पता चला कि प्रियांशु 9वीं तक उसके अंक बहुत अच्छे आने और 10वीं के टेस्ट में नंबर कम आने की बात कही थी। इस वजह से वह कुछ समय से गुमसुम और उदास रहने लगा था। पुलिस का कहना है कि छात्र के परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खुदकुशी से पहले बनाई वीडियो, इस बात की आशंका