छात्र की गला रेतकर हत्या: पूछताछ के लिए बुलाए दो छात्रों में एक ने लगा ली फांसी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में कक्षा 7वीं के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। छात्र पिछले चार दिनों से लापता था। मामले में पुलिस ने छात्र के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें एक दोस्त ने फांसी लगा ली। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और छात्र की खोजबीन में जुट गई। इस बीच छात्र की लाश जंगल में बरामद हुई है। घटना कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र का है।

गुमशुदगी की शिकायत लेकर परिजनों पहुंचे थे थाना

जानकारी के अनुसार पटना क्षेत्र के ग्राम चंपाझर निवासी अमन सिंह (12 वर्ष) कक्षा सातवीं का छात्र था। 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और अमन के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने 20 नवंबर को थाना पहुंचकर अमन के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

लापता छात्र के दोस्त ने लगा ली फांसी

कुछ कार्रवाई नहीं होने से नाराज अमन के  परिजनों ने 22 नवंबर को थाना पहुंचकर आक्रोश जताया। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम चंपाझर निवासी छात्र परमेश्वर सिंह (14) और एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था। पूछताछ में दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र अमन सिंह के संबंध में कुछ जानकारी नहीं होने की बात कही, तो पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया। पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली।

घर से 200 मीटर दूर मिली लाश

छात्र अमन सिंह की मिली लाश

परिजनों ने सुबह परमेश्वर की लाश फंदे से झूलते देखा, तो उसके होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी जानकारी गांव वालों और पुलिस को दी। परिजनों अनुसार पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर सहमा हुआ था। रात को वह सोने चला गया था। छात्र के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई और  गुमशुदा छात्र अमन सिंह की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच अमन की लाश घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में मिली। छात्र के गले में गहरे चोट के निशान मिले हैं।

कई एंगल से जांच कर रही पुलिस

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक के साथ डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्पष्ट वजह पता चलेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक छात्र के एक साथी ने फांसी लगा ली है। हत्या में कौन कौन शामिल थे और हत्या की वजह क्या था। इसकी तस्दीक की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

इंटर्न कर रही डॉक्टर छात्रा ने की आत्महत्या: हॉस्टल में सहेली के रूम में लगाई फांसी, PHC में कर रही थी इंटर्नशिप

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन