पीएमश्री शास. हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण, विभिन्न स्थलों की जुटाई जानकारियाँ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के योजनांतर्गत पीएमश्री हरिहर शास. उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्रायों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु 19 अप्रैल को हिदायतुल्लाह लॉ विश्वविद्यालय ट्रिपल आईटी, ऊर्जा पार्क और मुक्तांगन ले जाया गया, छात्र-छात्राओं के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं शाम के स्नैक्स की व्यवस्था रखी गई। इस भ्रमण का उद्घाटन 19 अप्रैल को प्रातः 10 बजे नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहु के द्वारा किया गया। 

इसी तारतम्य में 20 अप्रैल को घोंट गांव में श्री श्याम राईस मिल (मनमोहन अग्रवाल ), चम्पारण, जंगल सफारी की सैर बच्चों को कराई गई। श्री श्याम राईल मिल में प्राचार्य स्टॉफ एवं छात्र -छात्राओं का मनमोहन अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा भरपूर स्वागत किया गया। वहीं जंगल सफारी में घुमने की व्यवस्था विधायक इंद्र कुमार साहू के द्वारा की गई। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य, आासपास के उद्योगों की जानकारी देना, वातावरण, संस्कृति की जानकारी देना और बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ाना है। 

प्रचार्य एफके दानी और एसएमडीसी अध्यक्ष सौरभ जैन ने विधायक इंद्र साहू, नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहु, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, मनमोहन अग्रवाल को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि पीएमश्री योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को विविध संस्थानों, लघु उद्योगों, और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी मिल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

एबीवीपी अभनपुर इकाई ने चलाया ‘सकोरा अभियान’, वेस्ट मटेरियल से की पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था

Related Articles

Back to top button