स.शि.मंदिर नवापारा के विद्यार्थियो ने विभागीय खेल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, गगन सेन दौड़ में रहें सबसे तेज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और नगर का मान बढ़ाया है। प्रतिवर्षानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों बलौदाबाजार में किया गया था। जिसमें रायपुर एवं बलौदाबाजार जिले के स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमें बाल वर्ग से कक्षा आठवीं के गगन सेन ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तथा 400 और 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालवर्ग कबड्डी प्रतियोगिता माना कैंप रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें नवापारा विद्यालय से बालिका टीम ने अन्य विद्यालय के प्रतिभागियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में योगिता देवांगन, माही देवांगन, होमेश्वरी साहू, टीशा साहू, तान्या साहू, लिम्सा साहू, लक्ष्मी निषाद, चेतन कहार, सौम्या जायसवाल थे। बालक वर्ग कबड्डी द्वितीय स्थान पर रहे। जिसमें अंकित साहू, जय कंसारी, जयदेव मिश्रा, शनि, मुकुंद साहू, गगन सेन, शुभम यादव, टिकेन्द्र साहू टीम में शामिल थे।
विज्ञान मेला में जयदेव मिश्रा प्रथम
विज्ञान मेले का आयोजन नेवरा में आयोजित हुआ। जिसमें कक्षा आठवी के छात्र जयदेव मिश्रा ने नवाचारी प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें मंजू साहू का संरक्षण एवं विज्ञान प्रभारी दीपक देवांगन का मार्गदर्शन मिला। साथ ही खेल प्रमुख खिलेश साहू द्वारा छात्रों को प्रतिदिनअभ्यास करवाने से बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल हुए।
सभी प्रतियोगियों को विद्यालय के प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर एवं आचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, संरक्षक नेहा साहू ने तिलक वंदन कर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W