शादी का झांसा देकर सब इंजीनियर से दुष्कर्म, सहायक पोस्टमास्टर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सहायक पोस्टमास्टर ने सब इंजीनियर युवती को प्यार के जाल में फंसाया फिर शादी करने का वादा कर 6 महीनों तक शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने युवती की नौकरी भी छुड़वा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय युवती सब-इंजीनियर है और आरोपी से आठ वर्ष बड़ी है। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2024 में उसकी पहचान जशपुर में पदस्थ सहायक पोस्टमास्टर सौरभ कुमार (27) से हुई थी। आरोपी ने शुरुआत से ही मीठी बातें कर उसे अपने करीब किया और धीरे-धीरे विश्वास में लेकर शादी का भरोसा दिलाया। जनवरी 2025 में जब पीड़िता छुट्टी पर अपने घर आई, तब आरोपी ने उसे अपने किराए के कमरे में बुलाया और शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए।
इसके बाद जून 2025 तक जब भी पीड़िता जशपुर आती, आरोपी शादी का आश्वासन देकर उसका शोषण करते रहा। जब युवती ने अपने परिवार से शादी की बात करने को कहा, तो आरोपी ने शर्त रख दी कि वह तभी शादी करेगा जब पीड़िता अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दे। भरोसा कर पीड़िता ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी, लेकिन इसके बाद आरोपी का व्यवहार बदल गया। कुछ दिनों तक साथ रखने के बाद उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और विरोध करने पर गाली-गलौज व बदसलूकी करने लगा।
सहायक पोस्टमास्टर गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम किया। पुलिस ने आरोपी सौरभ कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी मूल रूप से बिहार निवासी है और जशपुर जिले के एक डाकघर में सहायक पोस्टमास्टर के रूप में पदस्थ था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











