नवापारा ब्रेकिंग: पैरावट में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 एकड़ का पैरा जलकर हुआ राख, Video
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में एक किसान के पैरावट में अचानक आग लग गई। लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी कोशिश की गई, पर वे सफल नहीं हुए और पूरी पैरावट जलकर राख हो गई।
दरअसल क्षेत्र में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों से चल रहा है। किसान धान की कटाई के बाद पैरा को अपने घर एवं ब्यारा में सुरक्षित कर रख रहे हैं। ग्राम सुंदरकेरा के किसान झड़ीराम साहू और रामचंद पिता भगवानी साहू ने अपने ब्यारा में पैरावट को सुरक्षित रखे थे। इस दौरान शार्ट सर्किट होने से पैरा में आग लग गई। देखते ही देखते आग की पलटे बढ़ती चली गई।
झड़ीराम साहू और रामचंद दोनों भाईयों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और किसानों ने टैंकर व पास ही कुंए के पानी से आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हुए और पैरावट जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि खेत के पास हाईटेशंन तार निकली हुई है। जिसमें अचानक पेड़ टूटकर बिजली के पोल में गिर गया और बिजली पोल पैरावट में गिर गया। जिससे शार्ट सर्किट हाने से पैरावट में आग लग गई। पैरावट मालिक झड़ीराम साहू और रामचंद साहू ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
अन्य खबर भी पढ़े..
राजिम मे हो रहा भव्य हरिहरात्मक यज्ञ, वाराणसी से पहुचे 51 ब्राह्मण वैदिक पद्धति से कर रहे हवन