स्वामी विवेकानंद जयंती पर सशिमं नवापारा में संस्कार और राष्ट्रभक्ति का संदेश, बच्चों की सामूहिक रैली निकली

युवावर्ग अपनी शक्ति को बर्बाद न होने दें - प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में करोड़ों युवाओं के पथ-प्रदर्शक, प्रेरणा स्रोत संत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दम्मानी कालोनी से होते हुए ओम शांति कालोनी, नवीन प्राथमिक शाला से मैडम चौक, पारागांव होते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए समस्त बच्चो की सामूहिक रैली निकाली गई।

रैली के दौरान पार्षद लोमेश्वरी साहू ने बच्चों चॉकलेट बाँटकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं गोपाल यादव प्रधानपाठक नवीन प्राथमिक शाला सहित समस्त स्टॉफ ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने कहा कि आज के युवावर्ग को, जिसमें देश का भविष्य निहित है, और जिसमें जागरण के चिह्न दिखाई दे रहे हैं, अपने जीवन का एक उद्देश्य ढूँढ लेना चाहिए। हमें ऐसा प्रयास करना होगा ताकि उनके भीतर जगी हुई प्रेरणा तथा उत्साह ठीक पथ पर संचालित हो।

वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें 2 मिनट का समय दिया गया था किन्तु उन्हें प्रमुख रूप से उनके भाषण का आरम्भ “मेरे अमेरिकी बहनों एवं भाइयों” के साथ करने के लिये जाना जाता है उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया।

वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव, दीपक देवांगन, कृष्ण कुमार वर्मा, नरेंद्र साहू, सरोज कंसारी नारायण पटेल, रेणु निर्मलकर, वाल्मीकि धीवर, हुलेश्वरी साहू, चेतन साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

शौर्य और संस्कार की सीख : स्वामी आत्मानंद विद्यालय गरियाबंद में मनाया गया वीर बाल दिवस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button